देहरादून: आगामी 18 नवंबर को हो रहे नगर निगम चुनाव के लिए अब मतदाता घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। साथ ही मतदाता को किस बूथ पर वोट डालना है इसकी जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
इस बार देहरादून नगर निगम चुनाव में मतदान के लिए 671 बूथ और 284 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोई भी वोटर अपने बूथ की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकता है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.uk.gov.in (एसईसी.यूके.जीओवी.इन) पर लॉग इन करना होगा। फिर होम में जाकर इलेक्ट्रॉल रोल्स में लोक बॉडीज वोटर लिस्ट 2018 होगी। इसके बाद 13 जिलों की सूची आएगी। इसमें देहरादून में क्लिक करना होगा। उसके बाद 100 वार्डों की सूची दिखाई देगी, मतदाता संबंधित वार्ड में क्लिक करें व इसके बाद वोटर लिस्ट और बूथ का नाम खुलेगा। जहाँ मतदाता अपना नाम और बूथ नंबर का पता कर सकता है।
वहीँ हेल्पलाइन नंबर पर बूथ संबंधी जानकारी या शिकायत दर्ज कराने के लिए 0135-2626066 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जानकारी और शिकायत की जा सकती है।