देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने शनिवार को कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीमा डोरा ने सीएमएस बी.सी. रमोला से बात कर अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
बी.सी. रमोला ने सीमा डोरा को जानकारी देते हुए बताया कि गांधी शताब्दी में जच्चा शिफ्ट करने पर लोगों को बहुत सुविधा हुई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगस्त से अब तक लगभग 400 बच्चों का जन्म गांधी शताब्दी में हुआ और जल्दी 12 बेडरूम का एनआईसीयू शुरू करने वाले हैं, जिसमें प्री-मैच्योर होने वाले बच्चों को रखा जाएगा और जल्द ही आईसीसीयू की भी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा सीमा डोरा ने लोगों से मरीजों से बात कर सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।