रुद्रप्रयाग/पिथौरागढ़: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना का रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में शुभारंभ हो गया है। ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि व जिलाधिकारी ने योजना का शुभारंभ किया और देश की पहली गोल्डन कार्ड धारक महिला तारा देवी को प्रमाण पत्र दिया। योजना से जिले में 6 हजार ग्रामीण व 4 सौ शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी लाभान्वित होंगे। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि, पूरे देश में पहला पंजीकरण रुद्रप्रयाग जनपद से हुआ है और योजना के जरिये अब इलाज के दौरान कैशलेस सुविधा सभी चयनित छोटे-बडे अस्पतालों में मिल पायेगी। योजना के शुभारंभ के बाद जिला अस्पताल परिसर में पौधों का भी रोपण किया गया।
वहीँ जनपद पिथौरागढ़ में भी इस योजना का शुभारम्भ जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। साथ ही आज इस मौके पर कई महिलाओं को योजना के कार्ड बांटे गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, इस योजना से लोगों को इलाज में सहूलियत मिलेगी और प्रशासन इस योजना की जानकारी देने के लिए गाँव-गाँव जाकर जागरूक करेगी।