ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने आठ किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अवैध गांजे की कीमत करीब 96 हजार रुपये है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया। ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की बिक्री की लगातार सूचना मिल रही थी। शनिवार को नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया । पुलिस टीम ने नटराज चौक, श्यामपुर फाटक और बैराज तिराहा पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही कार (डीएल3सीबीएन1424)तहसील चौक पर तैनात टीम ने कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से आठ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। कोतवाल ने दोनों आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय ललित कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी गांव भरतपुर पोस्ट बाढौन बरा थाना लोधा जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश और 36 वर्षीय सुदामा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम गोपालपुर थाना हपुन जिला औरइया उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार नरेश बिहार, गली नंबर 01 खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। कोतवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहेत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।