श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीम को तैनात किया है। गृहमंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि एनएसजी की टीम को तैनात करने से आतंकियों से कुछ राहत मिलेगी।
एनएसजी कमांडो को हर आतंकरोधी अभियान का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इन्हें विशेष परिस्थितियों में ही शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की घोषणा कर दी गई थी। बीजेपी द्वारा समर्थन वापसी के बाद महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि हाल में गृह मंत्रालय ने कश्मीर में एनएसजी की तैनाती को अनुमति दी थी।