जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने आज सुबह ग्रेनेड से सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के 183 वें बटालियन पर हमला कर दिया। आज सुबह आतंकियों ने कैंप के भीतर हैंड ग्रेनेड फेंका, हालांकि इसमे विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोट न होने के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लगी है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें, इससे पहले भी बारामूला में स्थित सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में चार जवान घायल हुए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, और सीआरपीएफ की टीम ने कुल आठ आतंकियों को मार गिराया थी। सेना ने राज्य में आतंक के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है। कश्मीर में एलओसी से सटे कुपवाड़ में के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।