पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सभागार मे आशा हैल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले आशा वर्कर ने अपना जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया।
इस दौरान आशा वर्कर ने सरकार से मांग की है कि, उनको प्रोत्साहन राशि ना देकर मानदेय दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने उनको 2011 से रुका हुआ प्रोत्साहन अवमुक्त किया, लेकिन लोगों को ये लग रहा है कि आशाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 35 हजार रुपये की राशि दी जा रही है जो कि गलत है।