पिथौरागढ़: जनपद में दो जुलाई को आई आपदा से मुनस्यारी इलाके में लोगों को भारी नुकसान हुआ था। आपदा के कारण यहां बलाती नाला उफान में आ गया था जिसका मलबा मुनस्यारी एसडीएम ऑफिस के बाहर की सड़क, बाजार और लोगों के मकानों में घुस गया था, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
वहीं मुनस्यारी को जोड़ने वाली दो स्टेट हाइवे सड़कें भी इस दौरान टूट गयी थी। मुनस्यारी में भारी बारिश होने के कारण जन हानी भी हो गयी थी साथ ही बंगापानी और मुनस्यारी तहसील में 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे। आपदा अधिकारी पिथौरागढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा ग्रस्थ इलाकों के हालात अब सामान्य हैं, और आपदा में प्रभावितों को अबतक 15 लाख 83 हजार की सहायता राशि 130 लोगों को बांट दी गयी है। वहीं सड़कों को खोलने का कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में जहां भी कठिनाईयां आ रही है उसके लिए आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय है साथ ही फील्ड स्तर पर भी सभी टीमें कार्य कर रही है।