पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने आपदा के बाद राहत कार्यों में गम्भीरता नही बरतने को लेकर दो विभागों को आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये हैं। सीपीडब्लूडी और बीएसएनएल महकमे को जिलाधिकारी द्वारा ये नेाटिस जारी किये गये हैं।
पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी वंदना का कहना है कि, सोबला-सेला-तेदांग सड़क का काम सीपीडब्लूडी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सड़क बंद होने के 19 दिनों के बाद भी इस विभाग द्वारा सड़क को खोलने को लेकर गम्भीरता नही दिखाई जा रही है। जबकि इस विभाग को आपदा की मद से 20 लाख रुपये की धनराशि अग्रिम रुप से दी गई है। जिलाधिकारी का कहना है कि, इस सड़क पर कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी इस विभाग की होगी।
वहीँ बीएसएनएल विभाग भी लम्बे समय से मुनस्यारी की संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने मे हीला-हवाली बरत रहा है। संचार व्यवस्था मे कई बाधा उत्पन्न होती है, लोगों को समय पर राहत नही मिलती तो इसकी जवाबदेही विभाग की होगी। ओएफसी कटने के 48 घण्टों के भीतर विभाग को अपनी लाइन जोड़कर संचार सेवा बहाल करनी होगी।