बागेश्वर: अगस्त माह में भारी बारिश के चलते ज़िले में ग्रामीण सड़को को भारी नुकसान पहुँचा हैं। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा कपकोट और बागेश्वर ब्लॉक् की सड़कों को नुकसान पहुँचा हैं सड़कों को लोकनिर्माण विभाग ने अस्थाईतौर पर खोल दिया। लेकिन टूटी सड़कों से टैक्सी वाहन चालक जान जोख़िम में डालकर ड़ालकर सफ़र करने को मजबूर है। ख़स्ताहाल सड़क की पहली तस्वीर हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क की है जोकि भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी थी। वही दूसरी तस्वीर कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की है। जिसका डामरीकरण भारी बारिश में बह गया। सड़कों की मरामत करने के लिए प्रशाशन तयार नहीं हैं लोग इन गड्डों के बीच सफ़र करने को मजबूर।
वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया हैं। जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों, पेयजल, और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। उनको जल्द दूरस्त कर एस्टीमेट भेजे। ताकि शासन से बजट की मांग कर इनको ठीक करवा सके।