आनन-फानन में जारी हुआ सर्कुलर, लोगों को नहीं मिल पाया लाभ

Please Share

देहरादून: लगातार बढते पेट्रोल-डीजल के दामों से त्रस्त जनता के लिए केंद्र सरकार ने कुछ छूट देते हुए लोगों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की। इसी क्रम में भाजपा शाशित प्रदेशों ने भी तेल की कीमतों में भी छूट देने का अनुसरण किया। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी कदम आगे बढाते हुए तेल की कीमतों में 4 अक्टूबर से छूट का एलान कर दिया। लेकिन, अधिकारीयों ने सीएम के फैसले पर सर्कुलर भेजने में लेटलतीफी की। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा और पहले दिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका।

जारी सर्कुलर में भी एक दिन पहले यानि कि, 4 अक्टूबर में दर्शाया गया है। हालाँकि हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में तेल कम्पनियों ने कहा कि, तेल की दामों को लेकर उन तक राज्य सरकार का कोई सर्कुलर पहुंचा ही नहीं। ऐसे में अब देर से ही सही लेकिन सर्कुलर जारी हुआ है, जिसका अब जनता को लाभ मिल सकेगा।

वहीँ हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में अधिकारीयों ने बताया कि, उनकी ओर से इसमें तुरंत ही कार्य किया गया था, लेकिन साथ ही स्वीकारा कि, शायद सेक्शन से इसम देरी हुई हो।

आनन-फानन में जारी हुआ सर्कुलर, लोगों को नहीं मिल पाया लाभ 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like