देहरादून: विकासनगर मोर्चा कार्यालय में शुक्रवार को जी.एम.वी.एन. के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, नरेन्द्र तोमर, विक्रमपाल सिंह आदि थे।
प्रेस कांफ्रेंस में रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अभी हाल ही में ऊर्जा निगम बोर्ड, यू.पी.सी.एल. ने विद्युत दरों में 13.8 फीसदी बढ़ोत्तरी सम्बन्धी प्रस्ताव पास किया है और उक्त प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग भेजने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में 100 यूनिट तक प्रतिमाह खपत पर 2.55 रू0 प्रति यूनिट, 200 तक 3.30 रू0, 300 तक 4.50 रू0 व 400 व उससे ऊपर 5.10 रू0 प्रति यूनिट निर्धारित है और इसी कड़ी में फिक्सड चार्जेज़ यूनिट के हिसाब से प्रतिमाह निर्धारित है जो कि 100 यूनिट तक 45 रू0, 200 तक 70, 300 तक 110-135 रू0, 400 तक 180रू0 व 500 यूनिट से ऊपर 210 रू0 निर्धारित है, यानि हर 100 यूनिट पर विद्युत दर व फिक्सड चार्जेंज बदल जाते हैं। वर्तमान में 2.65/3.45/4.70/5.40 प्रति यूनिट लागू है।
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि एक उपभोक्ता लगभग 3.45-4.70 की दर से भुगतान कर रहा है तथा ऐसे में विद्युत मूल्य में बढोत्तरी आमजन को तबाह कर देगी। नेगी ने कहा कि मोर्चा शीघ्र ही उक्त प्रस्ताव के खिलाफ विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष से मुलाकत कर विरोध जतायेगा।