पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। जहाँ ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे सैकड़ो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर पहाड़ों में तस्करी के लिये लाई जा रही थी। सतपुली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब से लदा ट्रक कोटद्वार की ओर से आ रहा था। पुलिस चेकिंग होते देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया। ट्रक से कुल 420 पेटी शराब बरामद हुई। कुल शराब की कीमत करीब 24 लाख आंकी गई है।
वहीँ हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए सतपुली थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौंतेला ने बताया कि, पकड़ी गई शराब पंजाब निर्मित है। साथ ही गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है।