रामनगर: इन दिनों रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज का मामला वन महकमें में खासी चर्चाओं में है। मामला है भी खास। इसलिए चर्चा भी खूब हो रही है। यहां रखवाला ही शिकार को खा गया। दरअसल, मामला फतेहपुर निहाल नदी में अवैध खनन की जांच का मामला सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास पहुंच गया था। उन्होंने जांच के आदेश दिए। मामले की जांच रामनगर डीएफओ नेहा वर्मा ने रेंज के ही एक एसडीओ को सौंप दी। अब यह सामने आ रहा है कि, मामले से जुड़ी फाइल और सीसीटीवी फुटेज की कहीं गायब हो गए हैं।
सीएम दरबार में निहाल नदी में खनन का मामला पंहुचने के बाद सीएम ने जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर रामनगर वन प्रभाग डीएफओ नेहा वर्मा ने एसडीओ को जांच के निर्देश दिए। एसडीओ ने जांच भी की, लेकिन जब जांच रिपोर्ट डीएफओ कार्यालय पंहुची, तो पता चला कि जांच से जुड़े कई दस्तावेज गायब हैं। अवैध खनन के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिले। नेहा वर्मा ने मामले की फिर से जांच कराने के निर्देश देने के साथ ही एसडीओ को भी जांच के दायरे में ला दिया है। बताया जा रहा है कि निहाल नदी में करोड़ों का खनन घोटाला हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है, लेकिन जांच के दौरान दस्तावेजों के गायब होने से मामला अब और गंभीर हो गया है।