देहरादून: बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित हुईं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने कहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में अब बैंक तीन दिन बाद यानी सोमवार को खुलेंगे। वहीं मार्च में 11,12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक खुले हैं।
बैंक कर्मचारियों ने मांग की है, “वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए। कार्यदिवस पांच दिन का हो। बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। पेंशन को अपडेट किया जाए। साथ ही परिवार को मिलने वाले पेंशन में सुधार हो।” इसके साथ ही कर्मचारियों ने यह भी मांग की है कि रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभ पर इनकम टैक्स न लगे। बैंक की शाखाओं में काम के घंटे और ब्रेक के समय को सही से निर्धारित किया जाए। अधिकारियों के काम के घंटे भी नियमित हों। कांट्रैक्ट औऱ बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट को भी समान वेतन मिले।