देहरादून: आज से प्रदेश में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से इसका शुभारंभ करेंगे। इससे प्रदेश के एक लाख 90 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक पहले चरण में इस योजना से 500 और दूसरे चरण में 600 स्कूलों को जोड़ा जाएगा। इससे देहरादून में बैठकर पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों की स्थिति को लाइव देखा जा सकेगा। इससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक वर्चुअल क्लासरूम नवीनतम तकनीक है। यह स्मार्ट क्लासरूम व आईसीटी लैब से आधुनिक है। इस क्लासरूम के जरिये बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्य से लाइव संपर्क कर वार्ता की जा सकेगी।
जिन स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं हैं उन विषयों की कक्षाएं भी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से नियमित रूप से संचालित की जा सकेंगी। शिक्षा मंत्री के मुताबिक इसके जरिये स्कूलों पर नजर रखी जा सकेगी। इससे दूरदराज के स्कूलों के शिक्षक बगैर अनुमति स्कूल से अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे।