नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज शाम 5 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा कि इसमें लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों की घोषणा हो सकती है।
गौरतलब है कि चुनावों के ऐलान के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसका मतलब तारीखों के ऐलान के बाद सरकार किसी तरह की लोकलुभावन फैसलों की घोषणा नहीं कर सकती और न ही कोई सरकारी शिलान्यास या उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
इससे पहले चुनाव आयोग शनिवार को सभी दलों और उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार में सुरक्षा बलों के जवानों की तस्वीरों के इस्तेमाल पर रोक लगा चुका है। माना जा रहा है कि आम चुनावों के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। जिन राज्यों में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं, उनमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर स्थिति ज्यादा साफ नहीं है।
#ElectionCommissionOfIndia to address media at 5pm today at Vigyan Bhavan, plenary hall. Media entry on the basis of #PIB card especially for the camera teams with their equipment.
Entry to begin by 3:30pm for camera teams to start setting up
— PIB India (@PIB_India) March 10, 2019