देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरिद्वार में गंगा के पौड़ी घाट पर विसर्जित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक इस अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कई बीजेपी कार्यकर्ता देहरादून से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं हरिद्वार में होने वाले विसर्जन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
वहीं अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम के लिए उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। इसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं, आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहरी वाजपेयी की अस्थियों को दिल्ली के स्मृति स्थल से तीन कलश में भरा गया। इसके बाद परिजन अस्थी कलश को लेकर हरिद्वार के लिए निकल गए। जानकारी के मुताबिक हरकी पैड़ी पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के बाद विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन किया जाएगा।