नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से लगातार बिमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को जल्द ही इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जा सकता है। बता दें कि वे गुरुवार से गोवा के कैंडोलिम अस्पताल में भर्ती हैं। पर्रिकर सात सितंबर को अमेरिका से इलाज के बाद लौटे थे। वे इससे पहले भी अमेरिका जाकर इलाज करा चुके हैं और 22 अगस्त को गोवा लौटे थे, लेकिन लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बीमारी के इलाज के लिए अबतक पर्रिकर को तीन बार अमेरिका जाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक मनोहर परिकर इलाज के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। जहां एम्स में उनका इलाज होगा।
वहीं मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बाद गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई है। बीजेपी मनोहर पर्रिकर की लगातार खराब सेहत को देखते हुए गोवा में नया मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना गोवा में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के रामकृष्ण सुदीन धवलीकर को अस्थायी तौर पर सीएम का चार्ज दिया जा सकता है। पर्रिकर कैबिनेट में अभी सबसे वरिष्ठ मंत्री रामकृष्ण सुदीन धवलीकर ही हैं।