देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है तो दूसरी तरफ इन आम चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका को भी अहम रखा गया है। बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारियों में एक नया तरीका खोज निकाला है जिससे चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
बता दें कि बीजेपी ने 1800 वॉट्सएप ग्रुप बनाए हैं और प्रत्येक ग्रुप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सदस्य बनाया गया है जिससे चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि की सीधी सूचना उनको मिल सके। इसके साथ ही फर्जी खबरें और गलत खबरों पर भी इन ग्रुप के जरिए अमित शाह सीधी नजर रख सकेंगे। हालांकि ये सुविधा अभी केवल दिल्ली में शुरू की गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने एक बैठक में शाह ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को फर्जी समाचार पोस्ट करने और गलत संदेश फैलाने से बचने की हिदायत की थी। उनका कहना था कि इससे पार्टी की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचता है।