पिथौरागढ़: पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर तेज गर्मी ने लोगों की मुसीबतें बढा दी है। तेजी से बढ़ती गर्मी के कारण एक बार फिर जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ ज़िले के जंगल एक बार फिर धू-धू कर जलने लगे हैं।
जंगलों में लगी आग तेजी से बढ़ते हुए आबादी तक पहुंच गई है, लेकिन वन विभाग आग पर काबू पाने पर कामयाब नहीं हो पा रहा है। वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा पहाड़ों में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जंगलो में लग रही आग से निकलते धुंए ने पहाड़ की खूबसूरती को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया है। साथ ही आग का ये कहर ग्लोबल वार्मिंग को भी न्यौता दे रहा है। प्रशासन के पास इस आग पर काबू पाने का कोई उपाय फिलहाल नजर नही आ रहा है। जंगल में लग रही बेकाबू आग से बहुमुल्य वन सम्पदा को भी खासा नुकसान हो रहा है। साथ ही तेजी से बढ़ती आग जंगलों में रह रहे जानवरों के लिए भी मुसीबत बनती जा रही है। ऐसे में वन विभाग के लिए इस आग को बूझाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है।