राष्ट्रीय राजमार्ग बलुवाकोट के पास चट्टान खिसकने से चपेट में आया एक वाहन नदी में समाया

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट; 

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ आपदा अमरजेंसी विभाग द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि धारचूला को जा रहा एक वाहन बलुवाकोट के पास सड़क के ऊपर से चट्टान गिरने की चपेट में आकर नीचे खाई में जा गिरा जिस कारण एक व्यक्ति सचिन कुमार, पुत्र भूपेंद्र कुमार, उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सीएचसी धारचूला ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसको जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 239 और कोरोना पॉज़िटिव, हरिद्वार ज़िले में अब 89 हॉटस्पॉट , 164 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए

बताया यह जा रहा है कि जब सचिन कुमार उस स्थान से अपना वाहन निकाल रहा था, तभी अचानक ऊपर से पथ्थरों का एक बड़ा बोल्डर सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वाहन छिटक कर नदी में जा पंहुचा। घायल को पुलिस व आपदा विभाग द्वारा रेस्क्यू कर नदी से निकाललिया गया और जिला मुख्यालय की ओर ले जाया गया परंतु छारछुम के पास बड़े-बड़े बोल्डरों आने से रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई।

यह भी पढ़ें: भगत जी मैं निश्चित तौर पर 2022 में कांग्रेस की सरकार वापस लाकर प्रायश्चित करूंगा – हरीश रावत, सतपाल महाराज पर भी टिप्पणी

मरीज को स्ट्रेचर में डालकर बोल्डरों से दूसरी तरफ स्थित किसी प्राइवेट वाहन में सवार किया गया। दूसरी और से वहीं तत्काल कनालीछीना ब्लाक से दूसरी 108 सेवा मुंहैया करा दी गई है जो कि सचिन को लेकर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो चुकी है। वहीं भारी बारिश के कारण जगह जगह सड़क अवरूद्ध हो रही है ।

यह भी पढ़ें: मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का फरार अभियुक्त जम्मू से गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग बलुवाकोट के पास चट्टान खिसकने से चपेट में आया एक वाहन नदी में समाया 2 Hello Uttarakhand News »

राष्ट्रीय राजमार्ग बलुवाकोट के पास चट्टान खिसकने से चपेट में आया एक वाहन नदी में समाया 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply