कर्णप्रयाग – नारायण नगर के बीच एक दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल

Please Share

चमोली: कर्णप्रयाग से नारायण थराली जा रही एक वाहन संख्या यूके 11-1949 अल्टो 800 कल समय लगभग 13:00 बजे कर्णप्रयाग – नारायण नगर के बीच ग्राम बगोली भैरव मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार मां, बेटी की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पिता, पुत्र को हेलीकॉप्टर से हिमालयन अस्पताल देहरादून रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट, 72 और कोरोना पॉजिटिव

विजय प्रसाद, रीना देवी और उनके पुत्र अनुराग गंभीर घायल हुए हैं जिनका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में  चल रहा था।

उक्त वाहन में उनकी पुत्री लवली, जिनकी उम्र लगभग 16 वर्ष है, की मौके पर मृत्यु हो गई है तथा रीना देवी की कर्णप्रयाग स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। उक्त सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एक मेंढक और तेंदुए के बीच अविश्वसनीय लड़ाई, देखें कौन जीतता है

यह लोग ग्राम गैरोली, कर्णप्रयाग के रहने वाले है। विजय प्रसाद गैरोला (उम्र 39), पुत्र महानंद गैरोला अपनी पत्नी रीना गैरोला (उम्र 35), पुत्री लवली (उम्र 17) और पुत्र अनुराग (उम्र 13) के साथ कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ अपनी कार से जा रहे थे।

कर्णप्रयाग - नारायण नगर के बीच एक दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल 2 Hello Uttarakhand News »

 

कर्णप्रयाग - नारायण नगर के बीच एक दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply