कण्डीसौड़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज धनोल्टी विधानसभा के कण्डीसौड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “दोरंगे वालों से जनता सावधान रहें। ये केवल जुमले देते है और हम तिरंगे (कांग्रेस) वाले रोजगार देते है, महिला, बुजर्ग, विकलांग, विधवा, परित्यक्ता, आदि को पेंशन देते है। कांग्रेस ही उतरखण्डियत को जीवंत रखती है।” उन्होंने कहा कि “हम सरकार में आएंगे तो इस इलाके को केंद्रीय OBC की सूची में लाएंगे। हम कुड़ी बॉडी पेंशन लागूं करेंगे ताकि उतराखण्ड के गाँव के मकान और खेत आबाद रह सके। महिला पोस्टहार योजना से लेकर युवक युवतियों को रोजगार देंगे।”
वहीं जोत सिह बिष्ट ने खचा खच भरे मैदान में सभी का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि आप मुझे आशीर्वाद दे कि कांग्रेस मेरे 40वर्षो के राजनैतिक जीवन के साथ न्याय कर सके।
अनेकों ढोल नगाड़ों, रणसिंगाओ के नाद से हरीश रावत का भव्य स्वागत किया गया। लोक कलाकारों का भी अभिनन्द किया गया।साथ ही सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।
इस अवसर जिलाध्यक्ष राकेश राणा, डॉ वीरेंद्र रावत, कांग्रेस प्रदेश सचिव राज बाला असवाल, विजय सिंह गुसाईं प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुमन गुसाईं, ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन नोटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रॉवत, विधान सभा अध्यक्ष सुमेरी बिष्ट, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पवना खंडूरी, कांग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश उनियाल, सचिव जोत सिह रावत, हिम्मत बिष्ट, सचिव मुसर्रफ अली, मुर्तजा बेग, दिनेश लाल, मुरारीलाल खण्डवाल आदि उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/Harishrawatcmuk/videos/705173997156252/