नैनिताल हाईकोर्ट ने प्रदेश में खनन पर पूरे 4 महीने के लिये रोक लगा दी है। जिसके बाद अब वैध एवं अवैध किसी भी तरह का खनन नही हो पायेगा। उच्च न्यायलय ने सरकार से भी एक उच्चतम समिति बना कर इस पर 4 महीने के भीतर रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को सौपने के लिए कहा है।खनन इस प्रदेश का शुरू से ही बड़ा मुद्दा रहा है जिस पर हर सरकार कोई सख्त कदम उठाने में नाकाम रही है। कोर्ट के इस फैसले से जहां खनन माफियाओं में खौफ औऱ मायूसी का माहौल है तो वही प्रदेश की आम जनता में ख़ुशी की लहर। अब देखना नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार कोर्ट के इस आदेश का कितना पालन करवा पाती है। इस पर अब सबकी नजर रहेगी।