याचिका में आज सुनवाई करते हुए उच्च न्यायलय के एस.के.गुप्ता की एकलपीठ द्वारा मुख्यमंत्री समेत 11 को नोटिस जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ उच्च न्यायलय में एक याचिका दायर की गई थी ।
जिसमें देहरादून निवासी याचिकाकर्ता हेमा पुरोहित ने न्यायालय से कहा था कि उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में नामांकन भरा था लेकिन हस्ताक्षर ना होने के कारण रिटर्निंग अधिकारी(आर.ओ.) द्वारा उनका नामांकन 30 जनवरी को ही रद्द कर दिया गया ।
जिसके बाद उन्हें सुनवाई का मौका भी नहीं दिया गया। जबकि कुछ कमियों को दूर करने के लिए दूसरे प्रत्याशियों को समय दिया गया था। याचीकाकर्ता ने न्यायालय से गलत नामांकन के निरस्तीकरण को लेकर डोईवाला के चुनाव को निरस्त करने की प्रार्थना की है ।
साथ ही साथ मालूम हो कि याची ने डोईवाला से विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग समेत 11 प्रत्याशियों को पार्टी बनाया है ।