Dehradun: उत्तराखंड में चुनाव खत्म होने के बाद ही योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 13 जिलों के लिए अलग-अलग सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा व स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का काम सौंपा गया है, ताकि प्रदेश में विकास कार्यों की गति बढ़ाई जा सके।
इन वरिष्ठ IAS अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को गति देने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सुपर IAS अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की योजनाएँ सही समय पर लागू हो।