पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/स्टंट ड्राइविंग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस को नगर क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों व अन्य युवाओं द्वारा स्टंट बाजी कर तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाये जाने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में दिनांक-31.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डेय एवं उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी चौकी प्रभारी वड्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली एवं वड्डा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक नाबालिग स्कूटी चालक सहित कुल- 02 स्टंट बाजों को पकड़कर, दोनों चालकों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउन्सलिंग की गई तथा उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए दोनों के वाहन UK05D 8512(स्कूटी) एवं UK05D- 4753 (मो0सा0) सीज किये गए। साथ ही उनके परिजनों को अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की सख्त हिदायत दी गई।
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्ग नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 75 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निम्न वाहन सीज किये गए:
1. नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कुल- 02 वाहन सीज। 2. तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कुल 3 वाहन सीज। 3. बिना डी0एल0/ रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने पर कुल 3 वाहन सीज। 4. बिना हेलमेट/ आदेशों की अवहेलना कर वाहन चलाने पर कुल 6 वाहन सीज। 5. मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने पर कुल 2 वाहन सीज।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा स्टंट ड्राइविंग व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।