डोईवाला: हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के कार्डियो सर्जरी विभाग ने एक व्यक्ति के दिल की सफल हाई रिस्क सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया। व्यक्ति अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के कार्डियों सर्जन डॉ. अक्षय चौहान ने बताया कि उधमसिंहनगर (उत्तराखंड) निवासी 54 वर्षीय दीपक दिल की गंभीर बीमारी के साथ अस्पताल आया। चिकित्सको के अनुसार मरीज को सीने में तेज दर्द व सांस लेने में परेशानी के साथ अस्पताल में लाया गया। जिसकी ईको जॉच करने पर पता चला कि मरीज के हृदय के दो वाल्व खराब है व दिल फेल हो रहा है। मरीज की एन्जियोग्राफी कराई गई, जिसमे पता चला कि उसके दिल की तीनो नसें भी बंद है।
हिमालनय अस्पताल के कार्डियो सर्जन डॉ. अक्षय चौहान, डॉ. मुनीश अग्रवाल व डा. दीपक ओबेराय की टीम ने दीपक की कुछ आवश्यक स्वास्थ्य जाँच कराने के बाद इमरजेन्सी हाई रिस्क सर्जरी करने का फैसला लिया। करीब सात घंटे तक चली सर्जरी के दौरान सबसे पहले मरीज के दिल के दो वाल्व (अरोटिक व माईटल वाल्व) बदले गये फिर हृदय की तीनो नसो का सफल बाईपास किया गया। इसके बाद मरीज को दस दिन तक चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया। मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है। मरीज का ईलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एस.एल जेठानी ने इस सफल सर्जरी पर पूरी कार्डियों टीम को बधाई दी।