देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में आज दिनाँक 14/02/22 को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात, पोलिंग पार्टियों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को लाकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है।
यह-भी-पढ़ें:UttarakhandElections2022 Pithoragarh: जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 60.60 प्रतिशत पड़े वोट
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जाकर ईवीएम मशीनों के जमा करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।