देहरादून, 14 जनवरी, 2022: राज्य में COVID-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी एवं तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए उत्तराखण्ड शासन के अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित राज्य COVID वाॅर रूम व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव ने वाॅर रूम के साथ-साथ टेली मेडिसन सेवा के लिए संचालित ई-संजीवनी ओ.पी.डी की कार्य प्रणाली तथा 104 हैल्पलाईन सुविधा को भी देखा। अपर मुख्य सचिव के साथ स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय भी मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि COVID महामारी के कारण मरीजों का अस्पताल में आवागमन बाधित हो गया था, जिस कारण घर बैठे मरीजों को चिकित्सक का परामर्श देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा ई-संजीवनी ओ.पी.डी का संचालन किया जा रहा है। इस ओ.पी.डी में घर बैठे वीडियो काॅल द्वारा मरीज सीधे चिकित्सक से सम्पर्क कर उपचार हेतु परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यह ओ.पी.डी प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित होती है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह भी मरीज को प्राप्त हो रही है। इस ओ.पी.डी के द्वारा अभी तक 3.73 लाख मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand COVID: 3200 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत