देहरादून:उत्तराखंड में COVID संक्रमण की रफ्तार और तेज़ी से बढ़ती ही जा रही है। आज गुरुवार को राज्य में 3005 नए मरीज मिले है। साथ ही दो संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में देहरादून में 1224, नैनीताल में 431, हरिद्वार में 426, अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चम्पावत में 35, पौड़ी में 106, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 47, यूएस नगर में 399, उत्तरकाशी में 40 नए मरीज मिले हैं।
वहीँ हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक व दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। साथ ही राज्य में 977 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9936 हो गई है।