Pithoragarh: अवैध अंग्रेजी शराब बेचने व तस्करी करने पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़ (Pithoragarh): पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी/होटल ढाबों की चैकिंग व पूल-स्नूकर सेन्टर आदि की चैकिंग अभियान चलाये जाने के क्रम में दिनांक 09.09.2021 को जनपद पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक संजय पूनिया, कांस्टेबल पंकज पंगरिया, कांस्टेबल नरेश सिंह द्वारा सिनेमालाईन पिथौरागढ़ से अभियुक्त पप्पू टम्टा पुत्र टीका राम, निवासी सारकी टोला को 136 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के गिरफ्तार किया गया, तथा उप निरीक्षक पवन जोशी,  कांस्टेबल कुंवर पाल, कांस्टेबल पारस पाल द्वारा शनि मन्दिर के पास से अभियुक्त गगन खड़का पुत्र किशन खड़का, सौड़ी नेपाल, हाल पाण्डे गांव पिथौरागढ़ तथा लाशघर रोड से अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी लिन्ठ्यूड़ा, को ढाबे में शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया।

Pithoragarh: अवैध अंग्रेजी शराब बेचने व तस्करी करने पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60/ 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। तथा इसी क्रम में अन्य थानों द्वारा पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 87 चालान कर 22250/- रू, कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले कुल 06 व्यक्तियों का चालान कर 600 रु समायोजन शुल्क वसूला गया।

Pithoragarh: अवैध अंग्रेजी शराब बेचने व तस्करी करने पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like