Video: मसूरी में दो साल बाद हुई आईटीबीपी पासिंग आउट परेड, 2 महिलाओं सहित 53 कैडेट ने दीक्षांत समारोह में ली शपथ

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट; 
मसूरी: मसूरी में दो साल बाद आईटीबीपी पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें कोविड गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। इस दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आना था। लेकिन किसी कारण उनका उत्तराखंड दौरा रद्द हो गया,  जिसमें उनकी जगह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।
वहीं पासिंग आउट परेड को लेकर नवनियुक्त अधिकारी व उनके अभिभावकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। लम्बे समय का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 2 महिलाओं सहित 53 कैडेट दीक्षांत समारोह में शपथ लेकर आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए। इस मौके पर अकादमी परिसर में भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही प्रशिक्षण पूरा करने वाले अधिकारियों को बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलाई। 
इस मौके पर आईटीबीपी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। 
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आईटीबीपी का साहस दृढ़संकल्प, वीरता और बलिदान का गौरवशाली इतिहास रहा है।

You May Also Like