हरिद्वार (Haridwar), दिनांक 04 अगस्त, 2021: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्व प्रथम चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा के सम्बन्ध में डाॅक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने डाॅक्टरों के ड्यूटी कक्ष का जायजा लिया तथा कक्ष की छत पर सीलन दिखाई देने पर,, इसे तुरन्त ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग वार्ड का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी इसके पश्चात विभिन्न वार्डों में गये, जहां उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से पूछा कि खाना ठीक मिलता है, समय पर मिल जाता है, दवाईयां समय पर मिल रही हैं। इस पर भर्ती मरीजों ने कहा हां। उन्होंने वार्डों के बेड में बिछी हुई चादरों तथा वहां की साफ सफाई आदि व्यवस्था को देखा। उन्होंने कपड़ों की धुलाई व्यवस्था, आक्सीजन प्लांट, एमआरआई मशीन के सम्बन्ध में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: स्कूल खोले जाने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 18 अगस्त को