राहुल गाँधी ने कहा “मुझे यूपी का आम पसंद नहीं”, योगी आदित्यनाथ बोले “आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित”

Please Share
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने फलों के राजा आम को लेकर जो बयान दिया था, उसपर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया। लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है।”
आप को बतादें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से पत्रकारों ने आम को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसके बाद राहुल ने कहा था कि उन्हें उत्तरप्रदेश का आम पसंद नहीं है। उन्होने कहा कि मुझे उत्तरप्रदेश के आम नहीं पसंद हैं। मुझे आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर जम के वायरल हुआ। 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी राहुल गांधी के बयान पर लिखा है कि “राहुल जी को उत्तर प्रदेश के आम नहीं पसंद और उत्तर प्रदेश को Congress नहीं पसंद हिसाब बराबर।”

 

 

You May Also Like