अल्मोड़ा: क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देश के अनुसार अंडर-16 एवं अंडर-19 बालक वर्ग के लिये रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। अल्मोड़ा एशोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि ट्रॉयल के लिए रेजिस्ट्रेशन फॉर्म राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत में उपलब्ध रहेंगे।
अंडर 19 बालकों का ट्रायल 24 जुलाई (शनिवार) एवं अंडर 16 बालकों के ट्रायल 25 जुलाई (रविवार) को एन.सी.सी मैदान में सुबह 8:30 बजे से रानीखेत में आयोजित किये जायेंगे। ट्रायल के दौरान बीसीसीआई और सरकार के द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।