देहरादून: आज आप पार्टी के सीएम आवास कूच के दौरान पुलिस से तीखी नोक झोंक होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आप के वरिष्ट नेता, कर्नल अजय कोठियाल समेत कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस घटना की निंदा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “कर्नल अजय कोठियाल देश के सच्चे सिपाही हैं, जिन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय सेना को दिया, लेकिन पुलिस द्वारा सच्चे सिपाही को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा की सरकार ने गिरफतार कर लिया है। उनका गुनाह, उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मांगी।”
अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि “उन्होने देश की 27 साल सेना में रहते हुए सेवा की और देश की सुरक्षा में गोलियां भी खाई जिनमें दो गोलियां आज भी उनके शरीर में धंसी हुई हैं। उन्होंने कहा कि, अपने जीवन में सेना में रहते हुए उन्होंने कई आपरेशन किए और कई सेना मेडल जीते। पहले सेना में रहते हुए उन्होने हमेशा मातृभूमि के लिए लडाई लडी और अब उत्तराखंड के हक के लिए वो लडाई लड रहे हैं, जिसमें सैकडों लोग उनके साथ खडे हैं। और इसी के चलते आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए सीएम आवास की ओर कूच किया।” उन्होंने कहा “अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो आने वाले दिनों में जनता इस सरकार को अर्श से फर्श पर पहुंचाने का काम करेगी।” हालाँकि बाद में उनको छोड़ा गया।
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम आवास कुच रैली को पुलिस द्वारा हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त रैली द्वारा कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था, जिस के संबंध में हाथीबड़कला चौकी में मुकदमा अपराध संख्या 155/ 2 1 अंतर्गत धारा 188 269 270 भा दं वि व धारा 3 महामारी अधिनियम वह धारा 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम अज्ञात 100-150 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।