दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: पिथौरागढ जनपद में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने तांडव मचाना है। जिले के सीमांत क्षेत्र दारमा व चौदस वैली को जोड़ने वाला धारचूला के कोंजेती में ग्रिफ, द्वारा बनाया गया पुल पूरी तरह बह चुका है। आपको बता दें पुल बहने से 35 गाँवो का सम्पर्क सीधे तौर पर कट चुका है। बारिश से पहाड़ की सभी नदियां उफान पर है। ये इलाका बेहद संवेदनशील है। साथ ही अंतराष्ट्रीय सामरिक दृष्टि से भी अहम है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोविड कर्फ्यू को लेकर सरकार ने की SOP जारी, देखें क्या है नई गाइडलाइन्स
जनपद में बारिश कहर बरपा रही है। वहीँ पिथौरागढ को आने वाला एक मात्र वैकल्पिक मार्ग शेराधाट वेरीनाग मार्ग भी जबदस्त भूस्खलन के कारण बंद हो गया एंव पिथौरागढ टनकपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विगत तीन दिनों से बंद चल रहा है। एक मात्र वैकल्पिक मार्ग था जहाँ आज भीषण, भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद हो गया है जिससे जनपद का, संपर्क लगभग कट चुका है तथा राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना उठाना पढ रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: Uttarakhand; अब कोविड कर्फ्यू 29 जून तक, दुकाने शनिवार रविवार को छोड़ सप्ताह में खुलेंगी पांच दिन, होटल रेस्टोरेंट व बार को भी इस बार दी गयी है छूट
जिला प्रसासन द्वारा अवगत कराया गया है कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बेरीनाग ने अवगत कराया है कि क्षेत्र में विभागीय ठेकेदार के पास पोकलैंड मशीन उपलब्ध है, पर वह बन्द सड़क मार्ग से 15 किलोमीटर दूरी पर है, जिसे ट्रॉला द्वारा ही लाया जा सकता है। ट्रॉला की व्यवस्था की जा रही है। प्रसाशन एंव लोनिवि द्वारा रात्रि में ही सडक खोले जाने की संभावना है
।