पौड़ी, दिनांक 16 जून 2021: वर्ल्ड विजन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज सीएमओ कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को कोविड-19 से बचाओ के लिए राहत उपकरण दिया गए। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने कहा कि वर्ड विजन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड से बचाव हेतु राहत उपकरण देकर अपना सहयोग प्रदान की है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य सम्बन्धित उपकरणों की जरूरत पड़ने पर वर्ड विजन की सहायता लेंगे।
वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा जिलाधिकारी को ऑक्सीजन कन्सेन्टर, कोरोगेटेट बेड, पीपीई किट, आस्को मीटर, एन 95 मास्क, सेनेटाइजर, गल्फस सहित अन्य कोविड सबन्धित राहत सामाग्री उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड बागेश्वर: जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्र धनुष के तहत किया बच्चों को निमोनिया बीमारी के उपचार के लिए नवीन वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड से बचाव सम्बन्धित राहत उपकरण दिए गए। उन्होने कहा कि इन उपकरणों से अस्पतालों में लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि कोविड काल में लोगों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद की है। उन्होंने सभी संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा दिये गए स्वास्थ्य उपकरणों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, वर्ड विजन के मैनेजर राजू जेम्स, शिवांग, आशीष, विनय पहाड़ी, विकास, सुभाष आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 6 लोगों की मौत, 353 नए कोविड19 मरीज, आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 398, ब्लैक फंगस के मरीज़ों की आज की संख्या 6