उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 21 लोगों की मौत, 287 नए कोविड19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1614, अब तक ब्लैक फंगस मरीज़ों की संख्या 369

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 06:00 बजे के कोविड19 बुलेटिन में 287 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 13, बागेश्वर ज़िले से 15, चमोली ज़िले से 11, चम्पावत ज़िले से 26, देहरादून ज़िले से 93, हरिद्वार ज़िले से 44, नैनीताल ज़िले से 7, पौड़ी ज़िले से 9, पिथौरागढ़ ज़िले से 37, रुद्रप्रयाग ज़िले से 5, टिहरी ज़िले से 13, उधमसिंह नगर ज़िले से 6 व उत्तरकाशी ज़िले से 8 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1614 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 21 मौतें हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 5277 हुई है। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की संख्या 369 है, जहां अब तक 58 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई हैअब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 35 है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फिर कुछ आईएएस व पीसीएस अधिकारियों में हुए फेरबदल

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 336153 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 6909 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 33 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 17, पौड़ी ज़िले में 6, चम्पावत ज़िले में 7, चमोली में 4, टिहरी ज़िले में 18, अल्मोड़ा ज़िले में 3 व उत्तरकाशी ज़िले में 7 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: Video: Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुजारियों, रावलों व तीर्थ पुरोहितों का विरोद जारी, आज काली पट्टी बांधकर जताया अपना विरोध, बोले – 21 जून से गंगोत्री मंदिर परिसर में होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

2021.06.11 Health Bulletin

 

You May Also Like