देहरादून: ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों को कड़ी चेतावनी, ज़िलाधिकारी के किए आदेश जारी

Please Share
देहरादून: कैबिनेट मंत्री व देहरादून जनपद कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के देखरेख में समस्त चिकित्सा प्रबंधकों को ज़िलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 संक्रमिकों के उपचार के दृष्टितत ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन के माध्यन से सुनिचित कर ले और यदि इसमें किसी प्रकार की लापरबाही होती है अथवा कोई दुर्गटना घटित होती है, तो उसके लिए सम्बंधित चिकित्सा प्रबंधक का उत्तरदायित्व निर्धारित कर तदनुसार कार्य में लाई जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संकमित मरीज़ों के उपसार से सम्बंधित कतिपय चिकित्सालयों द्वारा आकस्मिकता की सिथति में ऑक्सीजन की मांग 04-05 घंटे पूर्व की जा रही है, जबकि ऑक्शीजन की मांग कम से कम 24 घण्टे पूर्व की जानी चाहिए। ऑक्सीजन की मौँग मात्र 04-05 घंटे पूर्व करने की स्थिति में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।
देहरादून: ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों को कड़ी चेतावनी, ज़िलाधिकारी के किए आदेश जारी 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like