IAS लॉबी में हुआ बड़ा फेर-बदल – 19 आईएस अफसरों के हुए तबादले

Please Share

IAS लॉबी में हुआ बड़ा फेर-बदल – 19 आईएस अफसरों के हुए तबादले 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड की अफसरशाही में  कईं बड़े बदलाव किए गए हैं। 19 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज कईं अहम बदलाव करते हुए हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और देहरादून के डीएम बदल दिए हैँ ।

IAS लॉबी में हुआ बड़ा फेर-बदल – 19 आईएस अफसरों के हुए तबादले 3 Hello Uttarakhand News »
सुशील कुमार को अपर सचिव से डीएम पौड़ी बनाया गया है। जबकि दीपक रावत को डीएम नैनीताल से हटाकर हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। दीपक रावत को मेलाधिकारी और एचआरडीए का भी प्रभार दिया गया है। दीपेंद्र कुमार को अपर सचिव से डीएम नैनीताल बनाया गया है।

उधर इंदुधर को डीएम टिहरी से शासन में अपर सचिव बनाया गया तो  सोनिका को अपर सचिव वित्त से डीएम टिहरी बनाकर भेजा गया है।   आलोक शेखर तिवारी अपर सचिव पशुपालन से हटाए गए हैं।  आलोक शेखर तिवारी को  डीजी विद्यालयी शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है।

IAS लॉबी में हुआ बड़ा फेर-बदल – 19 आईएस अफसरों के हुए तबादले 4 Hello Uttarakhand News »

मयंक मिश्रा अपर सचिव सहकारिता से हटाए गए हैं, उन्हें अपर सचिव राजस्व और डेयरी का चार्ज दिया गया है। आर. मीनाक्षी सुंदरम को भी अतिरिक्त प्रभार  दुग्ध एवं दुग्ध विकास और सहकारिता की ज़िम्मेदारी मिली है।  सचिव सूचना एवं महानिदेशक के पद से हटाए गए विनोद शर्मा। चंद्रशेखर भट्ट प्रभारी सचिव सूचना एवं महानिदेशक बनाया गया है। प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन से हटाए गए शैलेश बगौली विजय कुमार ढौडियाल को प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन बनाया है।

IAS लॉबी में हुआ बड़ा फेर-बदल – 19 आईएस अफसरों के हुए तबादले 5 Hello Uttarakhand News »

रविनाथ रमन को प्रभारी सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है। एसए मुर्गेशन बने देहरादून के डीएम बनाए गए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply