सरोवर नगरी नैनीताल के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक, गाॅधी ग्राम ताकुला को एस्ट्रो विलेज के रूप में किया जाएगा विकसित

Please Share
ललित जोशी की रिपोर्ट: 
नैनीताल: सरोवर नगरी के सौंदर्य करण को लेकर आज बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कुमाऊँ मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने की। बैठक उपरांत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मीडिया को बताया कि गाॅधी ग्राम ताकुला को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए ऐरीज से टाइ-अप कर लिया गया है।
उन्होंने तल्लीताल बाजार, डांट चैराहे, मल्लीताल बाजार, पालिका बाजार, राम सेवक सभा एवं रामलीला ग्राउण्ड, रिक्सा स्टैण्ड, ओपन एयर थियेटर को हैरीटेज के रूप में विकसित करने हेतु तैयार की गयी कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। झील को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सातताल के विकास एवं सौन्दर्यकरण, नैनीताल फांसी गधेरा तथा कचहरी में पार्किंग निर्माण, भवाली में पार्किंग निर्माण, रिक्सा स्टैण्ड व पन्त पार्क चैराहे के सौन्दर्यकरण, पुलिस चैक पोस्ट, नैनी झील मे स्थापित एरिएशन सिस्टम के सुदृढ़ीकरण कार्य आदि हेतु की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
देखें इस मामले में क्या कुछ कहना है जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नैनीताल का ।

You May Also Like