चमोली आपदा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे लाता, जाना ग्रामीणों का हालचाल, आईटीबीपी अस्पताल जोशीमठ में भर्ती घायलों को भी मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
चमोली: रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी मे जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमांत क्षेत्र के 13 गांवो का सडक संपर्क टूट गया था जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ग्रामीणो का हालचाल जानने लाता पहुंचे। इस के साथ ही मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी अस्पताल जोशीमठ में भी भर्ती घायलों से मिलकर उनका हाल जाना।
आप को बतादें कि आपदा से सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, सुकी, भलगांव, तोलमा, फगरासु, लोंग सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांवो से सडक संपर्क अभी कटा है
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद देहरादून आने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी।