नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित संसद भवन में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि वित्त मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य से संबंधित वित्तीय विषयों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड राज्य को वित्तीय मामलो में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से अमृत योजना के बारे में चर्चा की गई। जिसमें नायडू ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की ओर से जो प्रस्ताव अमृत योजना के अन्तर्गत भेजा जायेगा, उसमें केन्द्र सरकार की ओर से धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी।