उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: आज 264 और कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, स्वस्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 162, 3 की मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 264 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले में 4 (हाई रिस्क संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), बागेश्वर ज़िले में 31 (बरेली से आए हुए संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आये हुए), चम्पावत ज़िले से 4 (डेटा नहीं दिया गया है), देहरादून ज़िले से 27 (2 का डेटा नहीं दिया गया है, 3 स्वस्थ कर्मी, 2 दिल्ली से व 20 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 42 (4 पुलिस कर्मी, 1 का डेटा नहीं दिया गया है, 2 स्वस्थ कर्मी व 35 पैनासोनिक कंपनी से संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), नैनीताल ज़िले से 95 (8 दिल्ली से, 13 गुरुग्राम से, 48 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 4 नोएडा से, 16 फ्लू क्लिनिक में पाए हुए मरीज व 9 का डेटा नहीं दिया गया है), पौड़ी ज़िले से 4 (1 ग़ाज़ियाबाद से, 2 का डेटा नही दिया गया है व 1 कर्नाटक से), पिथौरागढ़ ज़िले से 7 (संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए आर्मी कर्मी), रुद्रप्रयाग ज़िले से 1 (दिल्ली से), टिहरी ज़िले से 2 (1 बिहार से व 1 का डेटा नही दिया गया है), उधमसिंह ज़िले से 30 (24 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 1 का डेटा नही दिया गया है व 5 फ्लू क्लिनिक में पाए हुए मरीज) व उत्तरकाशी ज़िले से 17 (1 हिमाचल प्रदेश से, 1 अरुणाचल प्रदेश से, 3 का डेटा नहीं दिया गया है व 12 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन, उनका छह महीने से किडनी का चल रहा था इलाज

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7447 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 83 मौत हुई है। आज एक 42 साल के पुरुष मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, ARDS, व कोविद-19 नुमानिया से हुई है। 

वहीँ दूसरी मौत एक 42 साल के पुरुष मरीज़ की दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है जिनकी मौत का कारण अभी आना बाकी है।

तीसरी मौत एक 49 साल के पुरुष मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुए है जिनकी मौत CVA, मयो कार्डिनल इंफरक्शन, लवफ्ट साइडेड हेमीपरेसिस सेप्टीसी मिया, शोक से हुई है।

यह भी पढ़ें: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, लोगों की जान बचाने की एवज में 2022 का इलेक्शन न लड़ने को भी तैयार

स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 4330 हुई है। जिसमे आज 162 (अल्मोड़ा ज़िले से 34, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 0, चम्पावत ज़िले से 2, देहरादून ज़िले से 53, हरिद्वार ज़िले से 7, नैनीताल ज़िले से 5, पौड़ी ज़िले से 5, उत्तरकाशी ज़िले से 16, उधमसिंह नगर ज़िले से 0, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 7 व टिहरी ज़िले से 33) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 38 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

अब 2996 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 394, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 25, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 26, उदमसिंह नगर जिले से 809, चमोली जिले से 10, नैनीताल जिले से 508, उत्तरकाशी ज़िले से 70, पिथौरागढ़ जिले से 73, बागेश्वर जिले से 38, हरिद्वार ज़िले से 926, रुद्रप्रयाग जिले से 10, चम्पावत ज़िले से 51 और अल्मोड़ा ज़िले से त6 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 3964 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 4134 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply