नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में अनलॉक टू के बाद बाहर से बड़ी संख्या में लोग मसूरी आने लगे हैं, जिस कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है। आश्चर्य की बात है कि बिना जांच किए ये लोग मसूरी कैसे आ रहे हैं और खुले आम बाजारों में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 51 और कोरोना पॉज़िटिव
ये लोग किसी भी सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे जबकि नियमानुसार जो भी बाहरी व्यक्ति पास लेकर मसूरी आता है, उसे सात दिनों तक होटल में ही क्वारंटिन रहना है। लेकिन कोई भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहा है। इसी कड़ी में भिलाडू में एक होम स्टे में दो वाहनों में बाहर से पर्यटक आये जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बाहरी लोगों के मसूरी आने से स्थानीय निवासियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बारात में शामिल एक स्विफ्ट कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
वहीं एसडीएम मसूरी प्रेम लाल ने कहा कि इस विषय में मैंने पहले ही पुलिस को निर्देशित किया है की जो गाडियां मसूरी की और आ रही है, उसे चेक किया जाए। वंही उन्होंने कहा कि जो भी होटलकर्मी नियमों को उलंघन कर रहा है, उनके ऊपर कारवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में फेरबदल, देखें सूची