टिहरी: आज 22 मई हेल्पिंग हैंड्स और तपोवन व्यापार मंडल लक्ष्मण झूला के सहयोग से एम्स हॉस्पिटल के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन तपोवन रिसोर्ट में किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 28 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्य्क्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी, थाना प्रभारी मुनि की रेती आर के सकलानी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, पूर्व प्रधान तपोवन चैन सिंह बिष्ट व सुरेश उनियाल रहे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 8 बजे की रिपोर्ट, 2 और कोरोना पॉजिटिव
नगर पालिका अध्य्क्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी द्वारा स्वयं आगे आकर अपना रक्तदान किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भी ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में सभी उपस्थित लोगों को रक्तदान के बारे में जानकारी व प्रोत्साहित किया गया। युवाओं ने इस इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की हुई पहली बैठक आयोजित, लिए गये यह फैसले
इस मौके पर व्यापार मंडल से अध्यक्ष लेखराज भंडारी, वीरेंद्र गुसाईं, अमित भारद्वाज, अरविंद अरोड़ा, सुनील कंडवाल, भगवती प्रसाद भट्ट, चंद्र मोहन सिंह रावत, शुभम शर्मा, राजेश भंडारी आदि मौजूद थे। वहीँ हेल्पिंग हैंड से शंकर राय, प्रदीप बॉबी, बसंती वाड़ी, संजय शर्मा, विक्रम कोठियाल, वेद प्रकाश मैथानी, अर्पित अरोरा व धर्मेंद्र नौटियाल मजूद रहे। मातृशक्ति से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना कापुरुवान तपोवन, कविता कंडवाल, किरण रावत, श्वेता भट्ट व अंजली भंडारी भी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:पर्यटन विभाग ने किया सहायता का ऐलान-जानिए किस किस पर मिलेगी छूट