उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 8 बजे की रिपोर्ट, 2 और कोरोना पॉजिटिव

Please Share

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है आज शाम 8 बजे की रिपोर्ट में 2 संक्रमित मरीज़ सामने आया है। जिसमे उत्तरकाशी ज़िले से एक (29 वर्ष का पुरुष) और टिहरी गढ़वाल से एक (25 वर्ष का पुरुष) संक्रमित मरीज़ है। यह दोनों मुंबई से लोटे है। हालाँकि टिहरी गढ़वाल से जो संक्रमित मरीज़ सामने आया है, उस की इनफार्मेशन हम ने कल रात को ही दी थीकुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। वहीँ आज तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 53 हुई है

वहीँ आज दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट में 9 संक्रमित मरीज़ सामने आया है। जिसमे उत्तरकाशी ज़िले से एक (32 वर्ष का पुरुष), हरिद्वार ज़िले से एक (38 वर्ष का पुरुष), उदमसिंह नगर ज़िले से चार (21 वर्ष के दो पुरुष जसपुर से, 35 वर्ष का एक पुरुष किच्छा से, 29 वर्ष का एक पुरुष रुद्रपुर से), अल्मोड़ा ज़िले से एक (29 वर्ष का एक पुरुष रानीखेत से) और नैनीताल ज़िले से दो (29 वर्ष की एक महिला और 21 साल का एक पुरुष) सामने आया है।

आज सुबह से उत्तराखंड में 11 संक्रमित मरीज़ सामने आये है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में आग लगने से चार गाड़ियां हुई जलकर राख

वहीँ आज  COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 719 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 754 है। अब 68 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 17, पौड़ी से 3, टिहरी से 1, उदमसिंह नगर से 22, चमोली से 1, नैनीताल से 15, उत्तरकाशी से 4, बागेश्वर से 2, हरिद्वार से 1 और अल्मोड़ा से 2 मरीज़ है। 

वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में अब सिर्फ 4 बचे है। वहीँ हरिद्वार में 2 और उधमसिंह नगर में अब 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स बचे है।

हॉटस्पॉट देहरादून 

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर

    • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

    • विलेज रायपुर, तैसील जसपुर 

    • विलेज गुडेलिया तेसिल काशीपुर 

    • विलेज सिसाई, नगर पालिका,  किच्छा

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 8 बजे की रिपोर्ट, 2 और कोरोना पॉजिटिव 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply